अलीगढ़ : लॉक डाउन के दौरान चोरों बियर शॉप को बनाया निशाना, 12 पेटी बियर के साथ कैश लेकर फरार हुए बदमाश, दुकान की छत काटकर घटना को दिया अंजाम, थाना बन्ना देवी क्षेत्र के मेहर पैलेस की घटना
दरअसल पूरा मामला थाना बन्ना देवी क्षेत्र अंतर्गत मेहर पैलेस का है जहाँ चोरों ने बियर की दुकान की छत काट कर करीब 60 हजार रुपये की बीयर की पेटियां चुरा ले गये,,,दरअसल रविवार को सुबह जब सेल्समैन ने अपनी दुकान खोली तो बीयर की पेटियां गायब मिली इस घटना की सूचना ठेके के मालिक, स्थानीय पुलिस, और आबकारी अधिकारी को दी गई तो पुलिस व आबकारी अधिकारी मौके पर पहुंचे बातचीत के दौरान दुकान मालिक ने बताया कि रोजाना की तरह को रात्रि में अपनी दुकान को बंद करके गए थे और जब आज दुकान को खोलने आए तो छत कटी मिली और दुकान का हाल बेहाल था और एलीफेंट बियर की 12 पेटियां गायब थी साथ ही गल्ले में रखा करीब 17 हजार कैश भी गायब था दुकानदार का कहना है कि बियर की दुकान के ऊपर बने कमरे में एक किराएदार रहता है जिस पर घटना का संदेह जताया जा रहा है
वहीं घटना पर मौके पर पहुंचे आबकारी अधिकारी धीरज शर्मा ने बातचीत के दौरान बताया की दुकान की छत काटकर लगभग 12 पेटी बियर चुराई गई है साथ ही गले में रखा 17 हजार रुपए कैश भी गायब है पीड़ित दुकानदार ने एफ आई आर दर्ज करा दी है साथ ही पुलिस घटना की जांच में लगी हुई है
दुकान की छत काट कर उड़ाई 12 पेटी बियर एंकर–लॉक डाउन के दौरान चोरों बियर शॉप को बनाया निशाना, 12 पेटी बियर के साथ कैश लेकर फरार हुए बदमाश, दुकान की छत काटकर घटना को दिया अंजाम, थाना बन्ना देवी क्षेत्र के मेहर पैलेस की घटना वीओ–दरअसल पूरा मामला थाना बन्ना देवी क्षेत्र अंतर्गत मेहर पैलेस का है जहाँ चोरों ने बियर की दुकान की छत काट कर करीब 60 हजार रुपये की बीयर की पेटियां चुरा ले गये,,,दरअसल रविवार को सुबह जब सेल्समैन ने अपनी दुकान खोली तो बीयर की पेटियां गायब मिली इस घटना की सूचना ठेके के मालिक, स्थानीय पुलिस, और आबकारी अधिकारी को दी गई तो पुलिस व आबकारी अधिकारी मौके पर पहुंचे बातचीत के दौरान दुकान मालिक ने बताया कि रोजाना की तरह को रात्रि में अपनी दुकान को बंद करके गए थे और जब आज दुकान को खोलने आए तो छत कटी मिली और दुकान का हाल बेहाल था और एलीफेंट बियर की 12 पेटियां गायब थी साथ ही गल्ले में रखा करीब 17 हजार कैश भी गायब था दुकानदार का कहना है कि बियर की दुकान के ऊपर बने कमरे में एक किराएदार रहता है जिस पर घटना का संदेह जताया जा रहा है बाईट– दुकान दार वहीं घटना पर मौके पर पहुंचे आबकारी अधिकारी धीरज शर्मा ने बातचीत के दौरान बताया की दुकान की छत काटकर लगभग 12 पेटी बियर चुराई गई है साथ ही गले में रखा 17 हजार रुपए कैश भी गायब है पीड़ित दुकानदार ने एफ आई आर दर्ज करा दी है साथ ही पुलिस घटना की जांच में लगी हुई है ब