उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में पंचायत चुनाव का मतगणना का कार्य हुआ शुरू,मतगणना केंद्र पर पहुंच रहे प्रत्याशियों की करी जा रही है कोरोना टैस्टिंग, प्रशासन की इतने इंतजाम करने के बावजूद भी मतगणना स्थल पर जाने के लिए लगी लाइनों में ना तो सोशल डिस्टेंसिंग दिखी है और ना ही कोई प्रत्याशी सोशल डिस्टेंसिंग का सही पालन कर रहा है, प्रशासन द्वारा पूरे इंतजाम तो करे गए हैं, लेकिन इतने इंतजामों के बावजूद भी प्रत्याशी नहीं कर रहे हैं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, कोरोना टेस्टिंग के लिए लगाई गई है यह लाइन, लगातार जनपद में बढ़ रहे हैं कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मामले जिस की गंभीरता को देखते हुए कोरोना टेस्टिंग रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही प्रत्याशियों को भेजा जा रहा है मतगणना स्थल पर, जनपद के आला अधिकारी कर रहे हैं मॉनिटरिंग, अधिकारियों की इतनी इंतजामों के बावजूद भी प्रत्याशी अपनी जान खतरे में डालकर जल्द से जल्द मतगणना केंद्र पहुंचना चाहते हैं।
मुरादाबाद जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीसरे चरण में संपन्न हुआ था, जिसका परिणाम आना है, लेकिन उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, पंचायत चुनाव में भी काफी सारे कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं, जिसके बाद सरकार ने मतगणना स्थल पर कोरोना टेस्टिंग की व्यवस्था की है , अगर कोई भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया तो उसे अंदर जाने की अनुमति नहीं है, इसके अलावा मतगणना स्थल पर पहुंचने वाले हर व्यक्ति की टेस्टिंग रिपोर्ट नेगेटिव आने वाले हैं वरना उसे मतगणना स्थल पर पहुंचने की इजाजत नहीं है।
वही मतगणना स्थल का जायजा लेने पहुंचे एसपी सिटी अमित कुमार आनंद खुद मतगणना केंद्र पर मौजूद है, मतगणना स्थल पर पहुंच रहे प्रत्याशियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं, स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मतगणना स्थल पर मौजूद है, हर किसी आने वाली प्रत्याशी की टेस्टिंग कराई जा रही है, एसपी सिटी का कहना है लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों को देखते हुए कोरोना की चेन तोड़ने के लिए यह कदम उठाए गए हैं।