उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के मझोला थाना क्षेत्र अंतर्गत लाइनपार इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में नाबालिक लड़का 12 साल की नाबालिक लड़की की जमकर पिटाई कर रहा है. जानकारी के मुताबिक नाबालिक लड़की से लड़का छेड़छाड़ कर रहा था, जिसका लड़की ने विरोध किया तो लड़के ने लातों घुसो से लड़की की पिटाई कर दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई परिजन ने इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गए जहां गंभीर होने के चलते उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया.
लड़के की अश्लील हरकतों का नाबालिक लड़की ने विरोध किया था, जिस पर आक्रोशित होकर आरोपी ने लकड़ी पिटाई करदी, पुलिस ने मामला रफा-दफा करते हुए लड़की के पिता की शिकायत पर मेहज़ एनसीआर दर्ज करके मामला रफा-दफा कर दिया था, लेकिन मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद होई पुलिस की बड़ी फजीहत, पुलिस ने लड़की के पिता से दोबारा तहरीर लेकर मुकदमे को गंभीर धाराओं में दर्ज करते हुए आरोपी की करी गिरफ्तारी,पुलिस ने थाना मझोला पर मु0अ0स0 330/21 धारा 376/511/323/506/354(क)/354(ख) भादवि व 7/8 पोक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया है।
वही लड़की का इलाज करने वाली डॉक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि लड़की के साथ मारपीट की गई थी और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उसकी 12 वर्षीय नाबालिक लड़की की हालत चिंताजनक बनी हुई थी,जिसके कारण उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है, जहां अभी भी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है, उसका इलाज हायर सेंटर में चल रहा है.