कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है, इसको देखते हुए वैक्सीन लगवाने वाले भी केंद्र पर पहुंच रहे हैं, वहीं गाजियाबाद के जिला संयुक्त अस्पताल में 18 से ऊपर वैक्सीन लगवाने वाले पहुंच रहे हैं, काफी भीड़ देखी जा सकती है. जिस तरीके से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं इसको लेकर लोगों में एक भय का माहौल है लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग भी नजर नहीं आ रही है. पुलिस व्यवस्था बनाने में लगी हुई है लेकिन केंद्र पर भीड़ बहुत अधिक पहुंच रही है. बता दें कि लोग वैक्सिंग की डोज के लिए सेंटर पर पहुंच रहे हैं, उन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन भी करा लिया था.
वहीं वैक्सीन लगवाने आए युवक अमन शर्मा ने बताया संक्रमण का खतरा ज्यादा बढ़ रहा है इसलिए वैक्सीनेशन हम लगवाने आए हैं, परसों ही स्लॉट ओपन हुए है और 2 मिनट के अंदर सभी स्लॉट फूल हो गए. प्रोटेक्शन बहुत जरूरी है. इसलिए वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे हैं.