यूपी में आए दिन जहरीली शराब पीने से लोगों कीमौते हे रही हैं. ताजा मामला का है जहां शराब पीने से 4 लोगों की मौत हो गई तो वहीं चार लोगों की हालत गम्भीर है. आशंका जताई जा रही है कि ये लोग जहरीली शराब पिये थे जिससे इनकी तबियत बिगड़ी.आनन फानन में इन्हें प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया गया
लेकिन हालत बिगड़ने के बाद 4 लोगों की मौक हो गई. ग्रामीणों ने आनन-फानन में तीन लोगों का अंतिम संस्कार भी कर दिया जबकि एक युवक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. देशी शराब पीने से मरने वालों में जिले के प्रभारी पूर्व जिला सूचना अधिकारी राम सुभग चौहान भी शामिल हैं
मरने वाले तीन लोग एक ही गांव के है जबकि एक बगल के दूसरे गांव का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि लॉक डाउन के बाद भी यही व्यक्ति शराब लेकर आया था. मामला जैतपुर थाना क्षेत्र के मखदूमपुर और शिवपाल गांव है.