यूपी में लॉकडाउन 24 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 मई को अफसरों के साथ समीक्षा बैठक में ये निर्णय लिया है. कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए योगी सकरान ने 24 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है बता दें यूपी में कोरोना के ग्राफ लगातार कम हो रहे हैं और इसी लिए योगी सरकार ने इस संक्रमण को पूरे तरह से खत्म करने के लिए ये फैसला लिया है.
गाइडलाइन में इन्हें मिली है छूट
औद्योगिक गतिविधियों को छूट यानी आप किसी कंपनी या फैक्ट्री में काम करते हैं तो आई-कार्ड दिखाकर आ-जा सकते हैं.
मेडिकल और जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति से जुड़े ट्रांसपोर्टेशन को भी छूट दी गई है.
डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टॉफ, अस्पताल के अन्य कर्मचारी, मेडिकल दुकान और व्यवसाय से जुड़े लोग.
ई-कॉमर्स ऑपरेशंस यानी आप ऑनलाइन पोर्टल के जरिए मिले जरूरी सामान के ऑर्डर डिलीवर कर सकते हैं.
मेडिकल इमरजेंसी, दूरसंचार सेवा, डाक सेवा, प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, इंटरनेट मीडिया से जुड़े कर्मचारियों को ई-पास बनवाने की जरूरत नहीं है.