बाराबंकी की पुलिस पर अंगूठी चोरी की घटना उगलवाने के लिए मासूम बच्चों समेत दंपती को पीटने का गंभीर आरोप लगा है। जबरन घर की तलाशी लेने पर भी पुलिस अंगूठी बरामद नहीं कर सकी तो पूरे परिवार को थाने ले गई। परिवार का आरोप है कि थाने में दारोगा ने उसकी पिटाई की और अब पुलिस की तरफ से पीड़ित परिवार पर अंगूठी के 20 हजार रुपये देने का दबाव बनाया जा रहा है।
मामला बाराबंकी जिले के दरियाबाद क्षेत्र के पोइनी गांव का है। यहां करीब पांच दिन पहले गांव में एक शादी थी और घर में रस्म अदायगी के दौरान एक महिला की अंगूठी गिर गई जो कि किसी बच्चे को मिलने की बात कही गई। आरोप है कि उस बच्चे से अंगूठी छीनकर पीड़ित परिवार का 4 वर्षीय बच्चा कुलदीप भाग गया। शिकायत पर पीआरवी व दरियाबाद थाने के दरोगा वी.के शर्मा भी पुलिस कर्मियों संग पहुंचे।
पीड़ित का आरोप है की दारोगा वी.के शर्मा ने घर पहुंचकर पूछताछ के दौरान 4 वर्षीय कुलदीप को हाथ से मारा। इसके बाद पीड़ित की 7 वर्षीय बेटी काजल के सिर पर डंडा मार दिया। जिससे उसके सिर से खून निकलने लगा। पिटाई के बाद भी पुलिस को अंगूठी के बारे में जानकारी ना होने के बाद पुलिस ने पूरे घर की तलाशी ली। लेकिन, अंगूठी नहीं मिली। इसके बाद पूरे परिवार को पुलिस थाने ले आई।
पीड़ित की पत्नी शांति देवी का आरोप है कि थाने में दरोगा ने डंडा व लात से उसे पीटा, पति को भी दरोगा ने प्रताड़ित किया। लेकिन अंगूठी की कोई जानकारी ना होने की पीड़ित परिवार लगातार बात करता रहा। इतना सब करने के बाद जब दरोगा को अंगूठी की कोई जानकारी नहीं हो पाई तो उन्हें काफी देर बाद घर जाने दिया। लेकिन, अब अंगूठी की कीमत 20 हजार रुपये देने का दबाव बनाया जा रहा है।