सहारनपुर गॉव मंझौल जबरदस्तपुर में बुखार का कहर जारी, गॉव मंझौल जबरदस्तपुर में 15 दिन में 18 से 20 लोगो की हो चुकी है मौत गॉव में बना अस्पताल के स्वास्थ्य उपकेंद्र मैं बने कमरों के अंदर भरे पड़े उपले ग्रामीणों का कहना है कि करीब 10 साल पुराना है यह स्वास्थ्य केंद्र इस केंद्र में आज तक कोई भी डॉक्टर उपलब्ध नहीं हुआ ना ही इस अस्पताल को देखने के लिए कोई अफसर लोग यहां पर आया अस्पताल में डॉक्टर ना होने की वजह से गांव वासियों का कहना है कि झोलाछाप डॉक्टरों से करवाना पड़ रहा है इलाज 7 साथ ही गांव में लगातार करो ना कॉल में अब तक कोई भी यहां टीकाकरण यकृत के लिए गांव में नहीं पहुंचा गांव में दहशत का माहौल है लोग बुखार से पीड़ित है लगातार मौतें हो रही है लेकिन सहारनपुर का प्रशासन कुंभकरण की नींद सोया हुआ है इतनी मौतें होने के बाद भी आज तक कोई प्रशासन गांव में हाल जानने जानने के लिए आज तक नहीं पहुँचा बात करें स्वास्थ्य अस्पताल बना केंद्र की तो खण्डर बना हुआ है गॉव मंझौल जबरदस्तपुर स्वस्थ्य उपकेन्द्र के हालात बदसे बत्तर उपलों व गेहूँ के कट्टो से भरा पड़ा स्वास्थ्य उपकेंद्र गॉव वासियो का कहना डॉक्टर का कुछ आत पता नही गांव में डॉक्टर ना होने की वजह से मजबूरन झोलाछाप डॉक्टरों से करवाना पड़ रहा है