जहां इस महामारी में लोगो के अपने चले गए तो लोगो के सपनो के घर चले गए।किसी माँ का जवान बेटा चला गया,और किसी बेटे ने अपनी माँ को खो दिया,चारो तरफ ये हाहाकार इस कदर तांडव मचा रहा है वही कोरोना काल की महामारी और बेबसी के चलते एक असहाय और बेसहारा महिला को नगर पंचायत के शौचालय में ही आशियाना बनाना पड़ गया। सोशल मीडिया पर महिला का शौचालय पर खाना बनाने की वीडियो वायरल होने से नगर पंचायत कर्मियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में महिला को शौचालय से हटाकर वहां पर तालाबंदी कर दी गई।
ग्रेटर नॉएडा में मानवीय संवेदनाओं को तार-तार करने वाला यह अजीबोगरीब मामला बिलासपुर कस्बे में सामने आया है। कस्बे की सिरजे खानी मोहल्ले की गुलिस्ता अपनी 10 वर्षीय बेटी और पति के साथ मोहल्ले में किराए पर रहकर मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करती थी।कोरोना काल में लॉकडाउन के चलते मेहनत मजदूरी छिन गई तो महिला आर्थिक तौर से एकदम असहाय हो गई। महिला जिस मकान में अपने परिवार के साथ रहती थी उस मकान मालिक को किराया नहीं देने पर मकान मालिक ने महिला को घर से निकाल दिया। इसके बाद बेबस और लाचार महिला ने नगर पंचायत के शौचालय पर ही अपना ठिकाना बना लिया। काफी दिनों से महिला अपनी बेटी और पति के साथ शौचालय पर रह रही थी। मंगलवार को महिला के शौचालय पर खाना बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद नगर पंचायत कर्मी वहां पहुंच गए और महिला को दुत्कार फटकार कर वहां से भगा दिया। और देर शाम इस शौचालय पर ताला लटका दिया गया है।
लेकिन ये कहावत बहुत पुरानी है जिसका कोई नही होता उसका उप्पर वाला होता है और उसके बाद पुलिस उस बेबस महिला का सहारा बनी और बिलासपुर चौकी प्रभारी अजित सिंह व उनकी टीम ने महिला के लिए खाने पीने के समान और रहने के लिए निशुल्क कमरा भी दिलवाया और आगे भी कोई परेशानी होने पर अवगत कराने की बात कही।इस महामारी में इस तरह की सहायता सहरानीय है जिसकी चर्चा पूरे कस्बे में जमकर हो रही है।