उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। नगर कोतवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की 9 मोटरसाइकिलें और दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। यह सभी बाराबंकी, लखनऊ सहित आस-पास के जनपदों से मास्टर की लगाकर बाइक चुरा लेते थे और इन्हें सस्ते दामों पर बेच देते थे आज बाराबंकी पुलिस ने ने धर दबोचा। पकड़े गए सभी चोर बाराबंकी के रहने वाले हैं।
बाराबंकी की नगर कोतवाली पुलिस ने एक वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए 3 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस गिरोह के पास से 9 मोटर साइकिलें और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। यह सभी भीड़भाड़ वाले स्थान से गाड़ियों में मास्टर चाभी लगाकर उसे बड़ी आसानी से चुरा लेते थे। गाड़ी व उसके पार्ट को अलग-अलग करके हारून कबाड़ी को बेच देते थे। और वह चोरी की मोटर साइकिलों को 3-4 हजार रूपये में खरीदकर उसके पार्ट्स निकालकर बेच देता था। उसके बाद मोटर साइकिलों के बचे हिस्से को काट कर कबाड़ के रूप में बेचता था।
बाराबंकी पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि यह लोग बाराबंकी, लखनऊ व आस-पास के जनपदों के विभिन्न थाना क्षेत्र में पुरानी मोटर साइकिलों में मास्टर चाभी लगाकर और लॉक खोलकर गाड़ी को चोरी कर लेते थे और चोरी की मोटर साइकिलों को हारून कबाड़ी को बेच देते थे। हारून की कबाड़ की दुकान है और वह चोरी की मोटर साइकिलों को 3-4 हजार रूपये में खरीदकर उसके पार्ट्स निकालकर बेच देता था। उसके बाद मोटर साइकिलों के बचे हिस्से को काट कर कबाड़ के रूप में बेचता है। अभियुक्त सत्यम शर्मा चोरी की मोटर साइकिलों को ग्राहक मिलने पर 4-5 हजार रूपये में बेच देता था। कबाड़ी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है अन्य लोग जो इस गिरोह में शामिल हैं उनकी तलाश की जा रही है।