मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना इलाके में अनियंत्रित प्राइवेट बस की बाइक से टक्कर हो जाने पर बाइक सवार दंपत्ति की हादसे में दर्दनाक मौत हो गई, घटना पर पहुंची पुलिस ने दंपत्ति के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया, हादसे में पति-पत्नी की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया, वही पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाई शुरू कर दी।
दरअसल मामला बुढ़ाना कोतवाली के कांधला रोड का है जहां शुक्रवार की दोपहर को बाइक सवार दंपत्ति कृष्णपाल व मीनाक्षी निवासी कुरालसी पास ही में बुढ़ाना में अपने रिश्तेदार के यहां मौत में आ रहे थे, तभी बुढ़ाना की ओर से जा रही अनियंत्रित प्राइवेट बस ने ओवरटेक करने के दौरान बाइक सवार दंपत्ति को जोरदार टक्कर मार दी, जिस हादसे में मौके पर ही बाइक सवार दंपत्ति कृष्णपाल व मीनाक्षी की दर्दनाक मौत हो गई, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों दंपत्ति के शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, तो वहीं हादसे की सूचना मिलते ही कृष्णपाल के परिवार में कोहराम मच गया, बहरहाल हादसे के दौरान प्राइवेट बस चालक बस को छोड़कर मौके से फरार हो गया, वहीं पुलिस ने मृतक कृष्णपाल के परिवार की तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर मामले में कानूनी कार्यवाई शुरू कर दी।