मुरादाबाद में उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल द्वारा प्राचीन चौमुखी महादेव मंदिर अमरोहा गेट पर कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते उससे बचने के लिये बर्तन बज़ार के व्यापारियों ने सामुहिक रूप से भगवान चौमुखी महादेव के मंदिर में दीप जलाकर प्रार्थना की एवं प्रसाद वितरण किया।कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर बर्तन बज़ार के व्यपरियों ने भगवान से प्रार्थना की कि प्रभु तीसरी लहर से अपने भारत को बचा कर रखना, तीसरी लहर का बच्चों के ऊपर ज़्यादा प्रकोप की आशंका जताई जा रही है,व्यपरियों ने परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की की परमात्मा पूरे विश्व पर अपनी कृपा बनाए रखें, प्रार्थना के बाद मंदिर परिसर में आरती की गई, आरती के बाद सभी व्यपरियों से ये अनुरोध किया गया कि यदि सब लोग केंद्र सरकार की गाइडलाइन का मिलकर पालन करेंगे तो तीसरी लहर से बचा जा सकता है।इसके साथ ही सभी व्यापारियों से अनुरोध भी किया गया कि वह कोविड वेक्सिनेशन जरू रकरायें, मास्क लगाये, सामाजिक दूरी का पालन करें, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।