चीन की बिंग जियाओ को सीधे सेटों में हराकर टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता, इससे पहले सिंधु ने रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। हैदराबाद की रहने वाली पी वी सिंधु के जीत पर उनके माता पिता काफी खुश हैं, घर में मिठाईयां बांटी जा रही है।
सिंधु के पिता पी वी रमणा ने कहा कि कल सेमीफाइनल में हारने के बाद हम सभी मायूश हो गए थे, काफी रोए भी थे। सिंधु को हमने समझाया था कि कल का दिन भूल जाओ, आज नया जोश में अच्छी तरह संभल कर खेलो। सिंधु ने ब्रॉन्ज जीत कर देश का नाम रोशन किया, हम बहुत खुश हैं, प्रधानमंत्री मोदी ने भी सिंधु को प्रोत्साहित किया था। सिंधु की माँ ने पी विजया ने कहा कि सिंधु की जीत पर हम बहुत खुश हैं, गर्भ महशूश कर रहे हैं। सिंधु की माँ ने कहा कि उसके वापस आने पर उसकी पसंदीदा हर खाना खिलाएंगे।
भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीत लिया है, रविवार को खेले गए ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में उन्होंने वर्ल्ड नंबर-9 चीन की बिंग जियाओ को 21-13, 21-15 से हराया, वर्ल्ड नंबर-7 सिंधु को इस मुकाबले को जीतने में कोई खास दिक्कत नहीं हुई और उन्होंने महज 52 मिनट में यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।
सिंधु के जीत पर देश भर से शुभकामनाएं दी जा रही है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री मोदी, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी, पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू समेत देश भर के दिग्गजों ने बधाई दी।