मुरादाबाद में नगर निगम अधिकारियों की लापरवाही के चलते नालों की साफ़ सफ़ाई न होने के की वजहा से बरसात के पानी का दबाव नही सह पाया, घटिया निर्माण सामग्री से बना ये नाला टूट गया, नाला टूटने से गंदा पानी पीतल कामगारों के लिये वार्ड 44 में बनाई गई पीतल नगरी कॉलोनी में भर गया, ये गंदा पानी लोगो के घरों में भर गया जिस वजहा से आज 20 से ज़्यादा पीतल कामगारों के घरों में नाश्ता और खाना तक नही बना है।
पीतल कामगारों के घरों नाले का गंदा पानी भरने से लोगो को अपने रोज़ के काम करने तक मे परशानी उठानी पड़ रही है, नगर निगम वार्ड 44 की स्थानीय भाजपा पार्षद रानी सैनी का कहना है कि रात हुई बारिश के कारण नाला टूटने से पानी भर गया था, इंजन सेट पंप लगाकर जल्द ही पानी निकाल दिया जायेगा, पार्षद का कहना है कि वो इसकी भी जांच के लिये नगर निगम अधिकारियों को लिखेंगी कि वो जांच करायें कि आख़िर नाला बनाने क्या लापरवाही हुई है।
नाले का गंदा पानी मकानों में भरने के बाद अब लोग घरों में रखे बेड और तख़्त पर बैठें हैं, परिवार की महिलाएं कॉलोनी के बाहर सड़क पर चूल्हा सेट लगाकर खाना बना रही हैं, छोटे-छोटे बच्चे, महिलाएं बुज़ुर्ग सब ही इस गंदे पानी से होकर गुज़र रहे हैं।