चंबल नदी में लगातार पानी की बढ़ोतरी होने की वजह से कई गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। नदी का जलस्तर 138 मीटर को पार कर जाने की वजह से सर मथुरा क्षेत्र के झिरी गांव में पानी घरों में घुस चुका है। नदी का पानी गांव में घुस जाने की वजह से लोग गांव से पलायन कर रहे हैं। कोटा सवाई माधोपुर करौली और बारां जिले से लगातार हो रही पानी की आवक की वजह से नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। दोपहर 2 बजे तक नदी का जलस्तर 140 मीटर को पार करने की संभावना जगह जताई जा रही है। नदी का जलस्तर 139 मीटर को पार करता है तो राजाखेड़ा क्षेत्र से तीन दर्जन से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आ जाएंगे। जिला कलेक्टर राकेश जायसवाल ने एडवाइजरी जारी करते हुए मिथिला के गांव के लोगों को ऊंचे स्थानों पर जाने की मुनादी कराई है। वर्ष 2019 के बाद चंबल नदी में यकायक पानी की बढ़ोतरी को देखते हुए एनडीआरएफ और एसडीएफ की टीम ने कई इलाकों में तैनात की गई है। वर्तमान में सरमथुरा क्षेत्र के झिरी सहित आधा दर्जन से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं।जहां से लोगों ने पलायन शुरू कर दिया है।