यूपी के हरदोई जनपद में आये दिन रेप की वारदातें सामने आ रही हैं जहां एक बार फिर से एक 9 वर्षीय मासूम बालिका को रेप–और फिर दरिंदों ने उसको मौत के घाट उतार दिया,हरदोई जनपद की दिल को झकझोर देने वाली ये घटना।हरदोई जिले में इन दिनों नाबालिग मासूम बच्चियों के साध दुष्कर्म की घटनाओं का सिलसिला जारी है ।आज नौ वर्षीय एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म कर चाकू से फाड़ कर उसकी हत्या कर दी गई।शव नग्न अवस्था मे खेत में पड़ा मिला शव चाकू व कपड़े मिले शव के पास।दो दिनों से थी घर से लापता।पुलिस फोरेंसिक टीम लेकर पहुंची मौके पर आरोपी को लिया हिरासत में शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए।
हरदोई जिले में अभी पूर्व में एक नाबालिग बच्ची के साथ हुवे दुष्कर्म की याद भी धूमिल नही हुई थी कि आज दिल दहला देनी वाली एक हैवानियत की घटना ने सभी को झझकोर कर दिया ।
हरदोई जिले में थाना हरियावां के गोड़ाखेड़ा गांव के निवासी एक व्यक्ति की की 9 वर्षीय बेटी अपने घर से खेत मे नारी की सब्जी खोटने गयी थी लेकिन शाम तक बालिका जब घर वापस नही पहुंची तो घर वालो ने उसकी तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नही चला। घर वाले परेशान हो गए गांव में कही भी उसका कोई पता नही चला, तब परिजनों ने थाना हरियावां पर इसकी सूचना दी पुलिस ने भी उसकी खोजबीन की लेकिन बच्ची का कही कोई सुराग नही मिला, तब सुबह परिजनों के तलाशने पर एक गन्ने के खेत मे उनकी बच्ची का शव नग्न अवस्था मे पड़ा मिला बच्ची के पेट को बेरहमी से फाड़ कर उसकी हत्या कर दी गयी थी, उसकी आंते बाहर निकल आई थी,बच्ची के कपड़े भी शव के पास पड़े मिले और हत्या किए जाने वाला आला कत्ल चाकू भी वही पड़ा मिला–बेरहमी से हत्या किए जाने और नग्न शरीर देखकर परिजनों ने शोर शराबा और रोना पीटना शुरू कर दिया। शोर शराबा सुनकर इलाके की सैकड़ो लोगो की भीड़ मौके पर जमा हो गयी।नाबालिग के साथ मानवता की सारी हदे पार कर दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की घटना से लोगो मे रोष व्याप्त हो गया। मृतिका के चचेरे भाई राम प्रकाश ने घटना की जानकारी देते हुवे बताया कि बच्ची नारी खोदने घर से खेत आई थी किसी ने उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी।आज शव नग्न अवस्था मे गन्ने के खेत मे पड़ा मिला।कपड़े और चाकू पास पड़े मिले।घटना की सूचना पाकर थाना हरियावां की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लोगो की भीड़ को दूर हट कर शव की जांच शुरू कर दी तभी सूचना पाकर उसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह भी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए–फोरेंसिक टीम ने शव के पास के सभी तथ्य जुटाए पुलिस ने जांच व निरीक्षण करने के बाद शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी को भी हिरासत में लेकर पूछ ताछ शुरू कर दी है—एएसपी कपिल देव सिंह ने घटना की जानकारी दी और आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी दी उन्होंने कहा पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के बाद ही दुष्कर्म व हत्या के कारणों का खुलासा हो पायेगा—उन्होंने कहा जांच और तथ्यों के आधार पर कार्यवाही की जाएगी और दोषी को बख्शा नही जाएगा-