जोधपुर: सास ने कराई दामाद की हत्या 500000 में दी सुपारी सुरपुरा बांध रोड पर घंटे में मिले युवक के शव के मामले में 3 दिन में हुआ खुलासा मां ने उजाड़ा बेटी का घर मंडोर थाना क्षेत्र के सुरपुरा बांध रोड पर प्लास्टिक कटे में मिले शव के मामले का पुलिस ने खुलासा किया मृतक की सास और दो अन्य हत्यारों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है सास ने 5 लाख की सुपारी देकर दामाद की हत्या करवाई मृतक मजदूरी का काम करता था जिसका जीवन स्तर निम्न स्तर का होने को लेकर सास और दामाद में अक्सर विवाद होने के कारण करवाया मर्डर