कोरोना प्रबंधन के बाद कोरोना वैक्सीनेशन में भी प्रदेश अन्य राज्यों के लिए नजीर बनता जा रहा है. मंगलवार शाम तक प्रदेश की लक्षित आबादी में से आधी आबादी को वैक्सीन की पहली डोज लगा दी गई. चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने सभी चिकित्साकर्मियों और कार्मिकों को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार ने कोरोना प्रंबधन के बाद वैक्सीनेशन में भी मिसाल कायम की है.
उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग के सभी कार्मिकों ने मनोयोग से वैक्सीनेशन का कार्य किया, यही वजह रही कि उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र से पहले प्रदेश की आधी आबादी का वैक्सीनेशन किया जा सका. प्रदेश की लक्षित आबादी 5 करोड़ 14 लाख 95 हजार 402 लोगों में से 2 करोड़ 57 लाख 65 हजार 700 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी थी.
बुधवार शाम तक यह आंकड़ा 2 करोड़ 59 लाख 90 हजार 407 तक जा पहुंचा….. बता दे अब तक 79 लाख 49 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं…. वही, प्रदेश की आधी आबादी के एक डोज तो लग चुकी है और कोरोना संक्रमण तो कम हुआ है लेकिन खतरा अभी टला नहीं है क्योकि आने वाले दिनों में तीसरी लहर की आशंका है ऐसे में किसी भी स्तर पर बरती गई लापरवाही बड़े संकट की वजह बन सकती…..