प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक साथ पूरे देश के लिए गरीब कल्याण योजना का शुभारंभ किया है, इस योजना के तहत मुरादाबाद जनपद की 1266 सरकारी सस्ता गल्ला दुकानों पर 1 लाख 26 हज़ार 600 लाभार्थियों को एक यूनिट प्रति 5 किलोग्राम के हिसाब से निःशुल्क अन्न उपलब्ध कराया गया है, इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चित्र लगे इको फ्रेंडली थैलों में यह अनाज वितरण किया गया है।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत आज मुरादाबाद की सरकारी सस्ता गल्ला दुकानों पर लाभार्थियों को अनाज वितरण किया गया जनपद की सभी 1266 दुकानों को सजाया गया था और वहां अनाज लेने आने वाले लाभार्थियों को बैठना के लिए कुर्सियों की व्यवस्था भी की गई थी।
अनाज लेने आई कमलेश का कहना है कि लॉकडाउन में वह लोग आर्थिक रूप से काफी कमजोर हो गए थे और प्रधानमंत्री ने गरीबों की मदद के लिए योजना चलाई है उनका बहुत-बहुत धन्यवाद और उनकी दुआ है कि वह हमेशा ही जीतते रहे और प्रधानमंत्री बने रहे, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अनाज लेने वाले लाभार्थियों ने सरकार का प्रधानमंत्री का धन्यवाद अदा किया।