ट्रक चालक का पेड़ से लटकता मिला शव,गांव में मचा हड़कंप
बाराबंकी जिले के मधनापुर गांव में एक ट्रक चालक का शव पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकता मिला है। घटना की जानकारी होते ही गांव में हड़कंप का माहौल बन गया है। और देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुटी गई है।
बदोसराय थाना क्षेत्र के मधनापुर गांव के बाहर बाग में एक ट्रक ड्राइवर का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला है। स्थानीय लोगों ने शव को पेड़ से लटकता देखकर पुलिस को सूचना दी। जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और मामले की जांच में जुटी है।। पुलिस के अनुसार ट्रक ड्राइवर बदोसराय क्षेत्र के मधनापुर गांव का रहने वाला था। उसका नाम इन्द्रेश यादव था जिसकी उम्र 28 वर्ष थी। इसका शव से फांसी के फंदे पर लटकता मिला है। सभी तथ्यों की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।