बीजेपी के सांसद किरोड़ी लाल मीणा के द्वारा आमागढ़ में मीन समाज का झंडा लगाने के बाद, बीजेपी और बीजेपी मुख्यालय को याद आये मीन भगवान…. जिसको लेकर आज आदिवासी दिवस के अवसर पर मीन समाज की माह आरती का आयोजन…. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया भी होंगे शामिल…. महा आरती से पहले बीजेपी मुख्यालय में मीन समाज के लोगो का जमावड़ा… भारी संख्या में महिला भी शामिल…. मीन समाज के लोगो द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी किया जा रहा…. आपको बता दे कुछ दिन पहले आमागढ़ में मीन समाज का सफेद झाड़ा लगाने को लेकर खूब राजनीति हुई थी और पुलिस प्रशासन का मंदिर में किसी को प्रवेश करने नही दिया जा रहा था…. जिसके बाद बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने पुलिस और प्रशासन की आखों में धूल झोकते हुई वहा मीन समाज का झंडा लगाया था और सरकार पर दवाब डालते हुई मंदिर भी खुलवाया था, जिसको लेकर अब राजस्थान में मीन समाज को लेकर राजनीति शुरू हो गई है.